चाहे आप एकदम शुरुआत से नई ऑडियंस बना रहे हों या अपने बिज़नेस के लिए नए सेगमेंट टार्गेट कर रहे हों, ऐसा करने के लिए आपको Facebook की ओर से दी जाने वालीं क्षमताओं को जानना होगा. हमारी मूल ऑडियंस से जुड़े टूल के काम का तरीका और अपनी ऑडियंस की संख्या बढ़ाने में इस टूल के उपयोग का तरीका जानें.